Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल में चल रहा था आयोजन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद के बॉर्डर पर स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज (गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज) में आयोजित तीन दिवसीय भव्य वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक एवं मुख्य अतिथि भारत सरकार रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला ने दीप प्रज्वलन और एनसीसी परेड की सलामी लेकर किया। इस अवसर पर डॉक्टर शुक्ला ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है और इसी के माध्यम से समाज का समग्र विकास संभव है। उन्होंने बच्चों को खेलों से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि जागरूक और सशक्त समाज की नींव स्वस्थ व मानसिक रूप से सक्षम बच्चे ही रख सकते हैं। विद्यालय की परंपरा के अनुसार उत्कृष्ट खिलाड़ियों व अभिभावकों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में करन दिवाकर (खो-खो), सुमित कुमार, सुजीत कुमार (एथलेटिक्स), अर्जुन दिवाकर, आशू यादव, वर्षा, मानसी व दीक्षा यादव (बॉक्सिंग) शामिल रहे।

प्रतियोगिता के प्रथम दिवस रंगोली, पोस्टर, भाषण व शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। रंगोली में ग्रीन हाउस का दबदबा रहा, जबकि भाषण प्रतियोगिता में येलो हाउस ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में येलो हाउस के आदित्य केशरवानी ने स्वर्ण, रेड हाउस के आर्यन कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया। द्वितीय दिवस खो-खो, एथलेटिक्स व लंबी कूद सहित कई प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं। 60 मीटर सटल दौड़ में अर्जुन दिवाकर ने स्वर्ण, सुमित कुमार यादव ने रजत तथा सुजीत कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। लंबी कूद बालिका वर्ग में आशू यादव प्रथम, रंजना कुमारी द्वितीय तथा वर्षा तृतीय स्थान पर रहीं। छोटे बच्चों के लिए जलेबी दौड़, टॉफी दौड़, कोन दौड़ व 25 मीटर दौड़ आयोजित की गई, जिसमें ग्रीन हाउस ने सर्वाधिक पदक जीते। रस्साकसी प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ने एकतरफा जीत दर्ज की।


समापन अवसर पर डॉक्टर शुक्ला ने खेलकूद को एक पर्व के रूप में मनाने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से भारत की संस्कृति, एकता और अखंडता को मजबूती मिलती है। विद्यालय के उप प्रबंधक श्री प्रहस्त शुक्ला ने कहा कि खेल विद्यार्थियों को देश, प्रदेश व जनपद को गौरवान्वित करने का अवसर प्रदान करते हैं। कुल पदक तालिका में ग्रीन हाउस ने 11 स्वर्ण सहित कुल 28 पदक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता, जबकि रेड हाउस पांच स्वर्ण सहित 28 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम में सभी हाउस इंचार्ज, शिक्षक-शिक्षिकाएं, एनसीसी समन्वयक अंशुमान सेन सहित बड़ी संख्या में स्टाफ उपस्थित रहा।

कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा सचिव जगदीश कुमार मौर्य ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षिका और चीफ प्रॉक्टर श्रीमती निर्मला पांडे ने किया। मुख्य निर्णायक शिव प्रकाश प्रजापति और विद्यासागर के योगदान की भी सराहना की गई।अंत में अगले वर्ष और बेहतर आयोजन के संकल्प के साथ डॉक्टर शुक्ला ने प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की।

Post a Comment

0 Comments