रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र में 21 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। गौरहारी गांव निवासी खुशबू की मौत के बाद मायके पक्ष ने पति और नंदोई पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार अजनर थाना क्षेत्र के बडखेरा गांव निवासी दुलीचंद ने अपनी पुत्री खुशबू का विवाह गौरहारी गांव निवासी ज्ञान सिंह के साथ किया था। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही खुशबू अपने पति की शराब की लत से परेशान थी। पति ज्ञान सिंह और नंदोई भरत आए दिन शराब के नशे में घर में विवाद करते थे और विरोध करने पर खुशबू के साथ मारपीट की जाती थी। खुशबू ने कई बार मायके आकर और फोन पर परिजनों को अपनी पीड़ा बताई थी, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
मायके पक्ष का कहना है कि बीती शाम उन्हें सूचना मिली कि खुशबू ने फांसी लगा ली है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो शव फंदे से नीचे उतरा हुआ मिला, जिससे उन्हें हत्या की आशंका हुई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। खुशबू की मौत से उसके दो वर्षीय जुड़वा बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के पिता दुलीचंद, चाचा धीरेन्द्र और मामा दिलीप ने आरोप लगाया कि पति और नंदोई ने शराब के नशे में खुशबू के साथ मारपीट कर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली थी।
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है और साक्ष्यों के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments