Ticker

6/recent/ticker-posts

बुंदेलखंडी युवतियों का किया समलैंगिक विवाह, दिल्ली में कोर्ट मैरिज के बाद पहुंची चरखारी...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 


महोबा : जनपद के चरखारी कस्बे में बुंदेलखंड की दो युवतियों द्वारा रचाया गया समलैंगिक विवाह इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के चरखारी निवासी हेमा उर्फ हेमंत और मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद की पूजा ने एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार करते हुए समलैंगिक विवाह किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चरखारी कस्बे के मोहल्ला छोटरमना निवासी हेमा पुत्री साहब सिंह दिल्ली में फल की दुकान चलाती थीं। करीब तीन वर्ष पूर्व दिल्ली में ही उनकी मुलाकात मध्य प्रदेश बुंदेलखंड क्षेत्र के छतरपुर जनपद की चंदला तहसील अंतर्गत ग्राम लबराहा निवासी पूजा से हुई। मुलाकात धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग में बदली और दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया। जब इस समलैंगिक संबंध की जानकारी परिजनों को हुई तो प्रारंभ में आंशिक विरोध देखने को मिला, लेकिन एक साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके जोड़े ने समाजिक बाधाओं के बावजूद साथ रहने का संकल्प लिया।

हेमा उर्फ हेमंत के अनुसार, दोनों ने 6 अक्टूबर को दिल्ली में कोर्ट मैरिज कर ली। कोर्ट मैरिज के बाद हेमा उर्फ हेमंत अपनी पत्नी पूजा के साथ चरखारी पहुंचे, जहां बहु के रूप में पूजा के आगमन पर परिजनों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। घर में नाच-गान, मुंह दिखाई की रस्म और संगीत कार्यक्रम आयोजित किए गए। जैसे ही यह जानकारी कस्बे में फैली, लोगों की भीड़ समलैंगिक जोड़े को देखने उनके घर पहुंचने लगी। हेमा उर्फ हेमंत की मां फूलवती ने इस विवाह पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि परिवार में खुशी का माहौल है और उन्होंने अपनी बहु को पूरे दिल से स्वीकार किया है।

उन्होंने बताया कि मुंह दिखाई की रस्म जारी है और रिश्तेदार व मोहल्ले के लोग इसमें शामिल हो रहे हैं। हेमा उर्फ हेमंत ने बताया कि उनकी पत्नी पूजा शासकीय महाविद्यालय, चंदला (जिला छतरपुर, मध्य प्रदेश) में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह भविष्य में जेंडर चेंज कराने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। परिवार के अनुसार, हेमा उर्फ हेमंत चार बहनों और एक भाई में तीसरे नंबर पर हैं।

उनकी दो बड़ी बहनों अनीता और प्रीति का विवाह हो चुका है, जबकि छोटी बहन भारती का विवाह होना बाकी है। एक छोटा भाई कृष्णा अभी नाबालिग है। समलैंगिक विवाह को लेकर चरखारी कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और यह मामला सामाजिक विमर्श का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments