Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में खबनपुर गांव के समीप 9 वर्षीय माशूम लड़की के साथ गांव के ही मनचले युवक ने किया गंदी हरकत...

रिपोर्ट-संजीत कुमार


प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली निखार बानो परिवर्तित नाम ने स्थानीय थाना पूरामुफ्ती में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी चार माशूम पुत्रियां थाना क्षेत्र के ही सल्लाहपुर गांव स्थित मदरसे में पढ़ने के लिए रोजाना जाती है, रोज की तरह  सोमवार की सुबह 12 बजे मदरसे से छुट्टी होने के बाद वह सल्लाहपुर से अपने घर की तरफ गांव आ रही थीं जैसे ही खबनपुर गांव के नाले की समीप पहुंची वहीं पर साइकिल से आ रहे गांव के ही एक मनचले युवक ने उन्हें रोक लिया, रोकने के बाद उनसे पूछने लगा कि तुम किसकी बेटी हो जब वह अपने पिता का नाम बता दिया तो उक्त युवक तबस्सुम परिवर्तित नाम उम्र तकरीबन 9 वर्ष का हाथ पकड़कर पेड़ के नीचे उठा ले गया और जमीन पर पटक कर गंदा काम करने का प्रयास करने लगा, यह देख कर उसके साथ मौजूद रही उसकी तीनों बहने शोर मचाने लगी, तेज शोरगुल सुनकर मनचला युवक वहां से फरार हो गया ।


जिसके बाद महिला की चारों माशूम पुत्रियों ने घर आकर सारा हाल सुना दिया, गांव के ही युवक की ऐसी करतूत जानकर महिला उलाहना लेकर उसके घर गई तो आरोप है कि युवक के घर वालों ने भी उसे ही धमकी सटकी देकर मुंह बंद करने की बात कहने लगे, जिसके बाद महिला ने स्थानीय थाना पुरामुफ्ती में मामले की शिकायत किया है, वहीं पीड़ित महिला का कहना है कि अभी तक मामले की रिपोर्ट पुलिस द्वारा थाना में दर्ज नहीं की गई है ।

Post a Comment

1 Comments