रिपोर्ट-उमेश चंद्र
कौशाम्ब : जनपद में कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कुबरी घाट पर शनिवार को करीब 9 बजे गंगा स्नान करने आई ननद भौजाई गहरे पानी में डूबने लगी जिन्हें वहीं मौजूद गोताखोरों ने बचा लिया, जानकारी के लिए आपको बतादें कि जनपद फतेहपुर के मड़वा गांव निवासी राम कुमार यादव अपने पत्नी पूजा यादव और बहन अराधना के साथ गंगा स्नान करने आया था, स्नान करते समय उसकी बहन पूजा और पत्नी अराधना के पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी मे चली गयी, पानी गहरा होने से दोनों डूबने लगी तभी घाट पर तैनात पीएसी बल 4 बीएन के जवान जय प्रकाश यादव, दिग्विजय यादव समेत गोताखोर कन्धई निषाद ने तुरन्त गंगा मे छलांग लगा दिया, कडी मेहनत के बाद जवानों ने पूजा समेत उसकी भाभी अराधना को सकुशल गंगा के जल से सुरक्षित निकाल लिया, वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पीएसी के जवानों के साथ साथ गोताखोर की खूब प्रशंसा किया ।
0 Comments