Ticker

6/recent/ticker-posts

चरखारी पुलिस ने उत्साहपूर्वक मनाया रन फॉर यूनिटी, सरदार पटेल को दी गई श्रद्धांजलि...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 

महोबा‌ : जनपद में 31 अक्तूबर 2025 को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर थाना चरखारी पुलिस ने शुक्रवार को “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, रिक्रूट आरक्षियों, स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। एकता, सद्भाव और राष्ट्र निर्माण के संदेश के साथ आयोजित इस दौड़ में प्रतिभागियों ने पूरे जोश और देशभक्ति की भावना के साथ भाग लिया। थाना प्रभारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दौड़ केवल खेल नहीं, बल्कि हमारे देश की एकता, अखंडता और भाईचारे का प्रतीक है। हमें सरदार पटेल के दिखाए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के 21 बूथों पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई और उनके जीवन, आदर्शों व देश एकीकरण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रमों के दौरान योगेश मिश्रा, अमित पटेरिया, जीतेन्द्र तिवारी, नारायण घोष, सरमन कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्ता विभिन्न बूथों पर प्रवासी रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश की एकता, अखंडता एवं राष्ट्रीय समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments