रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में एक युवक का दया भाव और मानवता पूर्ण कार्य देख कर लोगों में खूब चर्चा हो रही है, कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते गांव का तालाब उफान पर आ गया है, जिसमें कहीं से आकर एक गाय गिर गई, तालाब में जलीय पौधों की भरमार है गाय उसी की जड़ों में फंसकर पानी में डूबने लगी, जब वहीं खड़े एक युवक राम सिंह ने गाय को डूबते देखा तो उसने अपनी जान की परवाह न करते हुए तालाब में कूद गया ।
जिसके बाद तालाब से जलीय पौधों को हटाकर गाय को बाहर खींच लाया, यह सब नजारा देख रहे वहां मौजूद लोगों ने युवक की सराहना की और गाय की जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया, युवक ने अपने इस कार्य से क्षेत्र में मानवता और दया भाव की मिसाल की है ।
3 Comments
Barun dev avm go mata ki kripa hamesa bani rahe bachane wale per
ReplyDeleteExlent work
ReplyDeleteJug jug jio
ReplyDelete