Ticker

6/recent/ticker-posts

समसपुर गांव में एक युवक ने पेश की मानवता और दया भाव की मिसाल, उफानी तालाब में कूदकर जलीय पौधे में फंसी गाय को निकाला बाहर...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में एक युवक का दया भाव और मानवता पूर्ण कार्य देख कर लोगों में खूब चर्चा हो रही है, कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते गांव का तालाब उफान पर आ गया है, जिसमें कहीं से आकर एक गाय  गिर गई, तालाब में जलीय पौधों की भरमार है गाय उसी की जड़ों में फंसकर पानी में डूबने लगी, जब वहीं खड़े एक युवक राम सिंह ने गाय को डूबते देखा तो उसने अपनी जान की परवाह न करते हुए तालाब में कूद गया ।


जिसके बाद तालाब से जलीय पौधों को हटाकर गाय को बाहर खींच लाया, यह सब नजारा देख रहे वहां मौजूद लोगों ने युवक की सराहना की और गाय की जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया, युवक ने अपने इस कार्य से क्षेत्र में मानवता और दया भाव की मिसाल की है ।

Post a Comment

3 Comments