ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में नवाबगंज थाना क्षेत्र के नरहा गांव में नाग पंचमी के दिन आपस में खेल खेल रहे बच्चों में विवाद हो गया जिसके बाद दबंग एक बच्चों को पीटने लगे, बच्चे की चीख पुकार सुनकर जब बच्चे के परिजन दौड़े तो उन्हें भी दबंगों ने लाठी-डंडों से जमकर पीट दिया, इसी मारपीट के दौरान बच्चे के पिता राम पूजन पटेल को दबंगों ने लाठियों से पीटकर मरणासन्न पर पहुंचा दिया, बताया जा रहा है कि पीड़ित को जमीन पर गिरा देखकर आरोपी फरार हो गए, वहीं आनन-फानन में घायल के परिजनों ने उसे जिला इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां पर उसका इलाज चल रहा है आरोप है कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ा है बल्कि पीड़ित पक्ष के ही लोगों को दिनभर थाने में बैठाए रखा, अधिकारियों को सूचना देने के बाद उन्हें थाना से बाहर किया अभी तक पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट दर्ज करने की जानकारी नहीं मिल पाई है ।
0 Comments